Bageshwar News: प्रदर्शन कर मांगा मोटरमार्ग और मनरेगा के तहत रोजगार, लस्करखेत के ग्रामीण पहुंचे जिला मुख्यालय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
लस्करखेत के ग्रामीणों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने पिंगलो मोटरमार्ग का निर्माण करने और मनरेगा के तहत गांवों में रोजगार देने की मांग की। कहा कि यदि ग्रामीणों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार राठी के नेतृत्व में ग्रामीण कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लस्करखेत गांव के लिए ग्वालदम मोटर मार्ग के बैंड से पिंगलो तक साढ़े चार किमी सड़क का निर्माण पिछले पांच वालों से नहीं हो सका है। अफसर केवल स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता में सड़क नहीं बनने से आक्रोश है। इसके अलावा मनरेगा के कार्य भी बाधित हैं। जिसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। कहा कि 99 प्रतिशत ग्रामीण मनरेगा के मजूदर हैं। उनके सामने रोजीरोटी का संकट पैदा हो गया है। इस मौके पर देवेंद्र राम, श्याम सिंह, दुर्गा राम, कमला देवी, मंजू देवी, सरस्वती देवी, विमला देवी, तुलसी देवी आदि मौजूद थे