Bageshwar News: पहले की चार चोरियों का खुलासा नहीं, अब कपकोट में शटर तोड़ चोरी का असफल प्रयास
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले महीने चार चोरियां हुई। इस बार चोरों ने कपकोट बाजार में एक शटर तोड़ने का असफल प्रयास किया। जल्दबाजी में वह उन उपकरणों को वहीं छोड़ गए जिसे वे शटर तोड़ने के लिए लाए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। व्यापर मंडल अध्यक्ष तारा सिंह कपकोटी ने बताया कि कपकोट के शिवालय वार्ड में जोशी ऑटोगैराज है। दुकान स्वामी बुधवार को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह दुकान आने पर उनकी दुकान का शटर तोड़ने का असफल प्रयास किया गया था। जिस संबल से उसे तोड़ने का प्रयास किया था उसे चोर वहीं छोड़ गए हैं। कपकोटी ने बताया कि शायद चोरों को किसी के आने की सुगबुगाहट हुई, इसी कारण जल्दबाजी में वह उपकरण वहीं छोड़ गए। पीड़ित की शिकायत के बाद एसआई अविनाश मौर्य दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों ने जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है।