Someshwer Breaking: बैंक में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, सीसीटीवी फूटेज से हुई आरोपी की शिनाख्त

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर जिला मुख्यालय के निकटवर्ती कोसी कस्बे में एक बैंक की शाखा में तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति की पुलिस ने छानबीन कर पता…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती कोसी कस्बे में एक बैंक की शाखा में तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति की पुलिस ने छानबीन कर पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले के मुताबिक 05 जुलाई 2021 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कोसी शाखा में तोड़फोड़ की गई तथा एटीएम तोड़ चोरी का प्रयास हुआ। शाखा प्रबन्धक ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम देने के खिलाफ सोमेश्वर थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर थाना सोमेश्वर में धारा 379, 511 व 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया और मामले की विवेचना उप निरीक्षक गोविन्द सिंह मेहता को सौंपी गई। विवेचना में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की गई। इसके बाद आरोपी हरीश सिंह मेहरा पुत्र कुन्दन सिंह, निवासी ग्राम विसरा, पोस्ट ज्योली हवालबाग को गिरफ्तार कर लिया। सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *