सीएनई रिपोर्टर
देहरादून में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में भारी बारिश के बीच शपथ ग्रहण की। इस मौके पर शीर्ष राजनेताओं का जमावड़ा देखा गया। जिनमें मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत और अन्य भाजपा नेतागण भी शामिल हुए।
शपथ ग्रहण करने के बाद धामी प्रदेश के 11 मुख्यमंत्री बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि धामी के नाम का ऐलान शनिवार को देहरादून में हुई बीजेपी के विधायक दलों की बैठक में किया गया था। हालांकि, उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने की वजह से कई बीजेपी नेताओं में नाराजगी की भी बातें सामने आई थीं।
सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि आज सुबह से ही इस मामले पर बंद कमरे में बैठकें की जा रही थीं। ऐसी चर्चा थी कि पार्टी का एक खेमा पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने से नाराज है। हालांकि, बीजेपी विधायकों ने इस बात को नकार दिया था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, बिशन सिंह चुफल, मदन कौशिक, गणेश जोशी, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या, बंशी धर भगत शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राजभवन पहुंचे थे। ज्ञात रहे कि पुष्कर सिंह धामी से पहले तीरथ सिंह रावत को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन उन्होंने संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए चार महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया था।
इधर उम्मीद से विपरीत भाजपा विधायक सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंसीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद ने नए राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। जबकि पूर्व में कहा जा रहा था कि नए सीएम अकेले ही शपथ लेंगे। अलबत्ता माना जा सकता है कि उत्तराखंड में अब धामी बिना किसी संकट के अपना अल्प कार्यकाल पूरा करेंगे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
लालकुआं : भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार
क्राइम न्यूज़ : यहां शख्स ने की पत्नी की हत्या, फिर शव को कोरोना से हुई मौत बता कर दिया अंतिम संस्कार