Bageshwar Braking: बड़ी धोखाधड़ी करने वाला रामपुर से गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख रुपये देने के बावजूद नहीं लगा मोबाइल टॉवर, पुलिस ने किया पर्दाफाश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली और ऐसा बड़ा धोखा देने वाले आरोपी को…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली और ऐसा बड़ा धोखा देने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया और आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।
गरुड़ तहसील के अमस्यारी गांव निवासी उमाकांत जोशी पुत्र रेवाधार जोशी ने 11 मई 2021 को एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा दिया। उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बैंक के माध्यम से बैंक एकाउंट में साढ़े तीन लाख रुपये भी मांग लिए, लेकिन मोबाइल टॉवर नहीं लगाया गया और आरोपित का फोन भी स्विच आफ हो गया। पीड़ित उमाकांत ने बैजनाथ थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैजनाथ पुलिस और साइबर सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक जीवन सिंह चूफाल को सौंपी गई। मामले की विवेचना के दौरान आरोपित सुरिंदर सिंह उर्फ सुरेंद्र सिंह पुत्र हरबंश सिंह निवासी किरन गार्डन उत्तम नगर, दिल्ली का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार करने को जाल बिछाया और गत तीन जुलाई को उसे रामपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ धारा 420 में मामला पंजीकृत है। टीम में उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह, कुंदन सिंह रौतेला, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश बवाड़ी, आरक्षी राजेश भट्ट, नरेंद्र गोस्वामी, टेक्निकल टीम में निरीक्षक रोंद्र सिंह रावत, आरक्षी चंदन राम कोहली, इमरान खान, गिरीश बजेली शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *