उत्तराखंड में भले ही कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन उत्तराखंड सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट मोड में आ गई। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हर जिले और मेडिकल कॉलेजों के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्था के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि वहां ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक उपलब्ध कराए जाएं। अब बात करते है कोरोना अपडेट की
आज प्रदेश में कोरोना के 128 नए मामले मिले है और कोरोना से जंग जितने वालों की संख्या 228 रही। वहीं आज सिर्फ 2 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अभी भी 2627 एक्टिव केस है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 48, अल्मोड़ा में 22, चंपावत में 1, नैनीताल में 9, हरिद्वार में 14, रुद्रप्रयाग में 7, पिथौरागढ़ में 7, चमोली में 3, टिहरी गढ़वाल में 8, पौड़ी गढ़वाल में 2, उधम सिंह नगर में 4, उत्तरकाशी में 3 और बागेश्वर में एक भी नए मरीज नहीं मिला है।
अन्य खबरें
दुःखद उत्तराखंड : जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ देवभूमि का लाल मनदीप सिंह नेगी, पूर्व सीएम ने जताया दुःख
महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए डीएम ने जारी किए निर्देश