सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण से हाहाकार के बीच संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए हर तरफ अपने—अपने स्तर से प्रयास चल रहे हैं। इन प्रयासों में उपचार की बेहद पुरानी ‘होम्योपैथी’ भी पीछे नहीं है। लोगों की इम्युनिटी सिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए निदेशक, होम्योपैथिक देहरादून के आदेशानुसार प्रदेश के होम्योपैथिक अस्पतालों व विंगों में नि:शुल्क होम्योपैथिक दवा ‘आरसेनिक अल्बम—30’ का वितरण किया जा रहा है। यहां जिला अस्पताल के होम्योपैथिक विभाग में इस दवा कई दिनों से इसका वितरण हो रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर में भी होम्योपैथिक विभाग ने इस दवा का वितरण किया था और अब दूसरी लहर में भी दवा वितरण का कार्य शुरू हो चुका है। जिला अस्पताल अल्मोड़ा के होम्योपैथिक विभाग में यह दवा मुफ्त दी जा रही हैं। बकायदा निदेशक स्तर से फ्रंट लाइन वर्कर्स को इस दवा का पहले वितरण करने के दिशा निर्देश हैं।
Big News : आ गई रूसी दवा स्पूतनिक की पहली खेप, कंपनी का दावा है सिंगल डोज में हारेगा कोरोना
वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. प्रसन्न कुमार निगम ने बताया कि यह दवा शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर है और इम्युनिटी बढ़ने से कोरोना संक्रमण से शरीर मुकाबला कर सकेगा। उन्होंने बताया कि अनेक लोग इस दवा को ले चुके हैं और लगातार दवा लेने पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दवा का सेवन कर अपने शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को मजबूती प्रदान करें। जो कोरोनाकाल में काफी मददगार सिद्ध हो सकता है। जिला अस्पताल के होम्योपैथिक विभाग में कार्मिक विवेक व्यास व जगेंद्र प्रसाद दवा वितरण में जुटे हैं। जगेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिन लोगों को दवा दी जा रही है उनके नाम व मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसा ही पिछली लहर में भी किया गया था और बाद में उन नंबरों पर फोन कर संबंधित व्यक्तियों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि दवा का काफी अच्छा परिणाम देखने को मिला है।
Big Breaking : उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 8 हजार 517 नए संक्रमित, 151 की गई जान