छोटे भाई ने ही किया था बड़े भाई की बोलेरो कार पर हाथ साफ, हुआ गिरफ्तार

लालकुआं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता स्थित खैरानी विकासपुरी गांव से चोरी हुई बोलेरो कार मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है, जी हां छोटे…

लालकुआं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता स्थित खैरानी विकासपुरी गांव से चोरी हुई बोलेरो कार मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है, जी हां छोटे भाई ने ही बड़े भाई की बोलेरो कार पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 36 घंटे में चोरी की गई बोलेरो गाड़ी को बरामद कर, बोलेरो कार मालिक के ही छोटे भाई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

पुलिस ने 36 घंटे में बरामद की चोरी हुई बोलेरो कार

पुलिस के मुताबिक, बिंदुखत्ता खैरानी विकासपुरी निवासी मदन राम पुत्र स्व. परराम ने लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज करवाया कि उसकी बोलेरो गाड़ी संख्या UK04TA-5909 शानिवार 20 अगस्त कि रात्रि में घर के आगे खड़ी थी जिसको अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है।

वहीं इस पूरे मामले को पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और 36 घंटे में ही चोरी की वारदात का खुलासा किया हैं। वहीं पुलिस ने बोलेरो चोरी की घटना में शामिल वाहन मालिक मदन राम का छोटा भाई विरेंद्र कुमार उर्फ शाँपपाल पुत्र स्व. परराम निवासी विकासपुरी खैरानी इंद्रानगर प्रथम बिंदुखत्ता को उत्तर प्रदेश के गौतमबृद्ध नगर बी.आई.टी.टी तिराहा दादरी से 200 मीटर पहले गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बोलेरो को भी बरामद किया हैं।

नशे का आदि है छोटा भाई

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बोलेरो मलिक मदन राम आर्य का छोटा भाई है तथा नशे के आदी होने के चलते हैं उसने भाई के घर से बोलेरो चोरी कर दिल्ली बेचने ला रहा था। इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 379,411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी 2014 में भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है।

इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कोतवाली पुलिस को बोलेरो चोरी खुलासे पर 2500 रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। वहीं पुलिस टीम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उप निरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज, कांस्टेबल तरुण मेहता, किशोर रौतेला, सुरेश प्रसाद शामिल रहे।

यह भी पढ़े : Nainital High Court ने किए कई जजों के प्रमोशन और तबादले, देखें लिस्ट

यह भी पढ़े : KBC में अमिताभ के साथ नजर आएंगे हल्द्वानी के प्रशांत शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *