Big Breaking : कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल भी कोरोना पॉजिटिव, होटल में आइसोलेट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बुखार की शिकायत होने पर उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच के साथ कोरोना जांच भी की। जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब उन्हें डॉक्टर की राय के बाद जिला पंचायत गेस्ट हाउस में होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने लगातार चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है।
मालूम हो कि जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच तेज कर दी है। इन दिनों रोजाना एक हजार लोगों की जांच हो रही है। दो दिन पहले कपकोट के विधायक भौर्याल को बुखार की शिकायत हुई। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल आकर अपना स्वास्थ्य की जांच कराई।
इस दोरान डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना की भी जांच का सुझाव दिया। इसके बाद उनका सेंपल लिया गया। मंगलवार की रात जांच रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में भौर्याल कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें दवा देकर होम आईसोलेशन का सुझाव दिया। रात में ही उन्हें जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में होम आइसोलेट कर दिया। इधर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि भौर्याल की जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्हें चिकित्सकीय परामर्श लगातार दिया जा रहा है।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम