देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। बीते 24 घंटे में 4.01 लाख नए मरीज आये हैं तथा 3 हजार 521 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं 2.98 लाख लोग महामारी की चपेट में आने के बाद स्वस्थ भी हु हैं। अब तक कुल संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 1.91 करोड़ है तथा कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वालों की संख्या 1.56 करोड़ है।
वहीं अब तक 2 लाख 11 हजार लोग अपनी जान कोरोना की वजह से गंवा चुके हैं। वर्तमान में पूरे देश में एक्टिव केस 32.64 लाख हैं। कोरोना को लेकर विभिन्न राज्यों की यदि तुलना करें महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हो रही हैं। बीते 24 घंटों में यहां 828 की जान कोरोना की वजह से चली गई। इसके अलावा दिल्ली में 375, उत्तर प्रदेश में 332, छत्तीसगढ़ में 269, कर्नाटक में 217, गुजरात 173, राजस्थान 155, उत्तराखंड 122, झारखंड 120, तमिलनाडू 113 तथा पश्चिम बंगाल में 99 मौतें दर्ज की गई हैं।
BREAKING: बागेश्वर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मौतों की संख्या हुई 22
BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
National News : बीते 24 घंटे में 4 लाख नए मरीज, 3,521 ने तोड़ा दम, देश में एक्टिव केस 32 लाख से अधिक