ALMORA NEWS: चोरी की घटना को लेकर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने चौकी में जताया आक्रोश, चोर उड़ा ले गए लाखों के मोबाइल सेट व नगदी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत रात्रि यहां धारानौला में मोबाइल शॉप में हुई चोरी की बड़ी घटना से नगर के व्यापारियों में आक्रोश जाग गया। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के कई पदाधिकारी व व्यापारी सुबह धारानौला पुलिस चौकी पहुंच गए, जहां उन्होंने चोरी की घटना के विरोध में धरना—प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि चौकी के निकट ही व्यस्त इलाके में चोरी होना सोचनीय है। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के अंदर चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।
चौकी धरना—प्रदर्शन को पहुंचे देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’, कोषाध्यक्ष करन पांडे, मनोज सनवाल, विजय भट्ट, भुवन पांडे, दिनेश बिष्ट, दया आर्या, नवनीत वर्मा, अरविंद, रितिक पांडे, कौशिक पांडे, चंदन बिष्ट, प्रकाश नैनवाल, अशोक मुस्यूनी, रितु बोरा, जीवन बिष्ट, आनंद सिंह बोरा, दिनेश भट्ट, राजेंद्र प्रसाद, मोइन व पूरन आदि कई लोग शामिल रहे।
ये है मामला: गत देर रात्रि चोरों ने यहां पुलिस की रात्रि गश्त को ठेंगा दिखाते हुए घनी आबादी वाले धारानौला क्षेत्र में रामलीला ग्राउंड के समीप स्थित जय माता कम्युनिकेशन (मोबाइल शॉप) में सेंध लगा दी। बताया जा रहा है कि चोरों ने लाखों के मोबाइल सेट और नगदी साफ करने में सफलता प्राप्त कर ली। चोरी का पता आ प्रात: तब चला, जब रोज की तरह जय माता कम्युनिकेशन के मालिक भुवन चंद पांडे दुकान खोलने मौके पर पहुंचे।उन्होंने दुकान के अंदर सारा सामान तितर—बितर पाया और मोबाइल सेट गायब दिखे। उन्होंने वही निकट स्थित धारानौला पुलिस चौकी मेंं इसकी सूचना दी। तब जाकर पुलिस ने जांच—पड़ताल शुरू की।