Breaking NewsDehradunUttarakhand
बिग ब्रेकिंग : सीएम तीरथ रावत ने बांटे म़ंत्रियों को विभाग, बंशी को मिला सूचना व शहरी विकास

देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपनी कैबिनेट के सभी मंत्रियों को विभाग बांट दिए हैं। सतपाल महाराज को लगभग सभी पुराने विभाग दिए गए हैं। बंशीधर भगत को विधाई व संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है। उन्हें सूचना के अलावा खाद्य, नागरिक आपूति और शहरी विकास और आवास विभाग भी दिए गए हैं।
देखिए किस मंत्री को क्या मिला….


