हल्द्वानी : जिले की बसों-टैक्सी में लगाये जा रहे चाइल्ड व महिला हेल्पलाइन नंबर

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु बसों एवं टैक्सी में चाइल्ड हेल्पलाइन…

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु बसों एवं टैक्सी में चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन नम्बर 181 एवं वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं के स्टीकर्स लगवाएं जा रहे हैं। जिला प्रोवेशन महिला कल्याण अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि प्रथम चरण में हल्द्वानी डिपो, काठगोदाम डिपो एवं रामनगर क्षेत्र की बस एवं टैक्सी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा महिला कल्याण के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्टीकर्स लगाएं जा रहे है। जिले की 400 बस में ये स्टीकर्स लगाएं जाने है।

प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि 1098 बच्चों के लिए एक निशुल्क आपातकालीन सेवा है जिसमें गुमशुदा बच्चे, संकट में फंसे बच्चे, जरूरत मंद बच्चे संपर्क कर सकते है साथ ही 181 हैल्प लाईन नम्बर संकट ग्रस्थ महिलाओं हेतु 24 घंटे चलने वाली निशुल्क आपातकालीन सेवा है। इन हेल्पलाइन के माध्यम से जरूरतमंद बच्चे एवं महिलाएं तत्पर संबंधी नंबर पर शिकायत कर लाभ ले सकती है। इससे सरकारी योजनाओं के प्रति आम जनमानस में भी सतर्कता बढ़ेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *