ब्रेकिंग उत्तराखंड : सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे दो आंदोलनकारी चढ़े मोबाइल टावरों पर, पुलिस के हाथ पांव फूले

चमोली। सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने आज कुछ ऐसा कर दिया कि पूरा सरकारी अमला हिल गया। अब से कुछ देर पहले एक बजे पुलिस आंदोलनकारियों को उठाने पहुंची तो दो आंदोलनकारी विरोध प्रदर्शन करते हुए मोबाइल टावर पर चढ़ बैठे। दोनों आंदोलनकारी नीचे उतरने को तैयार नहीं है। फिलहाल अधिकारी उन्हें नीचे उतारने के लिए समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
हम आपको बता दें कि घाट-नंदप्रयाग सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। आमरण अनशन का आज पांचवे दिन है। आज सुबह चिकित्सिक ने अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की तो उनका स्वास्थ्य स्तर गिरा होने का पता चला इसके बाद पुलिस अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को उठाने पहुंची। लेकिन भारी विरोध के चलते नहीं उठा पाई।
इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। वाहन चालकों ने वाहन भी वहीं खड़े कर दिए। इस बीच एक आंदोलनकारी गुड्डू लाल धरनास्थल घाट से तीन किमी दूर जाकर टावर पर चढ़ गया। दूसरा आंदोलनकारी मदन सिंह उर्फ मद्दी भी पास ही के टावर पर चढ़ गया। दो आंदोलनकारी अभी भी टावर पर चढ़े बैठे हैं। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उन्हं समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान