सीएनई सहयोगी द्वाराहाट
कैड़ा क्रिकेट कलब बिंता के तत्वाधान में स्थानीय खेल मैदान में ननस्यारी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि पूर्व विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट और ब्लॉक प्रमुख द्वाराहाट दीपक किरौला ने किया। पूर्व विधायक बिष्ट ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंंने अपने संबोधन में आयोजन से जुड़े लोगों की भरपूर सराहना की तथा टीमों के समस्त खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बिना हार—जीत की परवाह किए टीम भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने क्रिकेट क्लब से जुड़े समस्त सहयोगियों व आयोजकों के प्रयासों की भरपूर सराहना की। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष चंदन कैड़ा, कोषाध्यक्ष दीपक कैड़ा, सचिव राहुल कैड़ा सहित क्षेत्र के समस्त जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। मैच के अम्पायर बलवंत कैड़ा, देबू बिष्ट, स्कोरर हर्षित कैड़ा, नवीन कैड़ा आदि भी उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे।
अल्मोड़ा न्यूज : ननस्यारी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट व ब्लॉक प्रमुख किरौला ने किया उद्घाटन
सीएनई सहयोगी द्वाराहाटकैड़ा क्रिकेट कलब बिंता के तत्वाधान में स्थानीय खेल मैदान में ननस्यारी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि…