किच्छा। लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड की मित्र पुलिस का नया चेहरा जनता के सामने आया है। किच्छा में समाज सेवा को लेकर पुलिसकर्मी अपनी जेब से धनराशि खर्च कर आम जनता तक राशन व खाद्य सामग्री सहित अन्य सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं। निकटवर्ती ग्राम दरउ में ब्लड कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर दिल्ली से ब्लड कैंसर की दवाई मंगाने के लिए आग्रह किया गया।
ग्राम दरउ निवासी मोहसिन खान पुत्र महफूज खान के अनुसार वह ब्लड कैंसर से पीड़ित है और उसकी दवाइयां दिल्ली से आती हैं तथा वर्तमान में हल्द्वानी, रुद्रपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में पता करने के बावजूद भी उसे दवाई उपलब्ध नहीं हो पा रही है। हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी आर सी बेलवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड के तमाम दवा विक्रेताओं से दवा की जानकारी ली गई, परंतु दवा उपलब्ध नहीं हो पाई।
दवा न मिलने के बाद भी दरोगा रमेश चंद बेलवाल ने हार नहीं मानी और काफी प्रयास के बाद भागीरथ प्लेस, नई दिल्ली स्थित मेडिकल स्टोर से दवा मंगा कर पीड़ित व्यक्ति को दवा पहुंचाने खुद उनके निवास पर पहुंचे। दरोगा रमेश चंद बेलवाल ने दवा उपलब्ध कराए जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति सहित उनके परिजनों व ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी का आभार जताया।