CrimeNainitalUttarakhand
लालकुआं न्यूज : जुआ खेल कर मना रहे थे लक्ष्मी जी को, पुलिस ने दबोच लिए
लालकुआं। पुलिस ने वीआईपी गेट ओवरब्रिज के पास चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश के पत्तों की गड्डी के अलावा दांव पर लगे 4340 रुपये के अलावा 2360 रुपये तलाशी के दौरान बरामद हुए । गिरफ्तार किए गए चारों व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकउमा दर्ज किया गया है उनके हवाले से चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। वरिष्ठ उपनिरीक्षक लालकुआं राहताश सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक संजय बृजवाल व कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, तरुण मेहता, गंगा सिंह व सुरेंद्र प्रसाद की टीम ने वीआईपी गेट के पास ओवरब्रिज के पास जुआ खेलते समय इन लोगों को दबोचा गया।