रुद्रपुर। नगर निगम वार्ड पार्षद हत्याकांड में पुलिस हत्यारों के नजदीक पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को काफी हद तक सुलझा लिया है और अब पुलिस सभी कड़ियों को जोड़कर फाइनल कार्रवाई कर रही है। उम्मीद जताई जा सकती है कि एक दो दिन में पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी।
हम आपको बता दें कि 12 अक्टूबर की सुबह भूरारानी क्षेत्र के भाजपा पार्षद प्रकाश धामी को सुबह कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्यारे जिस कार में सवार होकर आए थे उसका नंबर हल्द्वानी का मिला था, लेकिन बाद में पता चला कि हत्यारों ने अपनी कार में फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। हालांकि हत्यारों ने पकड़ में न आने के लिए पूरे इंतजाम किए थे लेकिन मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे ने उनकी पूरी पोल खोल दी थी। पुलिस को इस फुटेज से काफी मदद मिली है।
काठगोदाम से दिल्ली के लिए चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस, 20 अक्टूबर से होगा संचालन