सीएनई सहयोगी, पनुवानौला
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्णजयंती स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय गुरूड़ाबांज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आनलाइन कविता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘रा.से.यो. और मैं’ रखा गया। स्वयंसेवियों ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित रा.से.यो. पुरस्कार 2018—19 वितरण समारोह, फिट इंडिया वर्षगांठ कार्यक्रम, व रा.से.यो. देहरादून द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन व वेबकास्ट के माध्यम से देखा। प्राचार्य डॉ. रामअवतार सिंह ने इस अवसर पर स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना काल में उनके द्वारा किये जा रहे जागरूकता प्रयासों व फिट इंडिया मुहिम में उनकी सहभागिता की सराहना की। पूर्व स्वयंसेवी पूजा पांडे ने एनएसएस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम अधिकारी दीपाली कनवाल ने उद्देश्यों को साझा किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कविता प्रतियोगिता में स्वयंसेवी गीता बिष्ट, आरती, गीता पटवाल, आनंदी पाण्डेय तथा पोस्टर प्रतियोगिता में पूनम आर्या, नीतिश कुमार, किरन व मंजू ने प्रतिभाग किया।
अल्मोड़ा : एनएसएस के स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस पर आलनाइन प्रतियोगिताएं
सीएनई सहयोगी, पनुवानौलाराष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्णजयंती स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय गुरूड़ाबांज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आनलाइन कविता व पोस्टर…