मोटाहल्दू न्यूज़ : बेजुबान जानवरों को खाना खिला रहे समाजसेवी दीपक जोशी
मोटाहल्दू। लालकुआं क्षेत्र में भूख से बेहाल बेजुबान जानवरों की सुध लेने वाला कोई नहीं ऐसे में इन बेजुबानों की तकलीफ को समझते हुए समाजसेवी दीपक जोशी ने अपने साथियों के साथ बेसहारा जानवरों के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है दीपक जोशी अपने सहयोगी के साथ प्रतिदिन सड़क पर इधर-उधर घूम रहे जानवरों को सब्जी, फल, हरा चारा व अन्य खाद्य सामग्री मुहैया कर पेट भराने का प्रयास करते है।
जानवरों के ये सच्चे दोस्त उनके लिए लगातार काम कर रहे है जानवरों को रोज खाना खिला रहे हैं दीपक जोशी का कहना है बेजुबान जानवर वोट नहीं दे सकते है तो क्या हुआ दुआ तो देंगे बस इसी उद्देश्य के साथ सभी लोगों से आग्रह करूंगा की वह भी अपने आस-पास जानवरों को कुछ न कुछ भोजन जरूर खिलाते रहे इन बेजुबान को भूखा तड़पता हुआ देखा तो मन में आया कि इनका पेट भरने के लिए कुछ करना चाहिए।
इसकी चर्चा जब दीपक जोशी ने अपने मित्र और सहियोगियो से की तो उन्होंने भी तनमन और धन से सहयोग का भरोसा दिया। इसके बाद से ही कुछ अन्य सहयोगियों के साथ इन, बेजुबान जानवरों के भोजन की व्यवस्था करने में जुटे हैं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में घूम-घूम कर बेसहारा जानवरों, कुत्तों, गायों और बंदरों को ब्रेड, बिस्कुट, रोटी, चने, हरा चारा, सब्जी और फल खिलाकर उनका पेट भरने का प्रयास किया जाता है।
दीपक जोशी ने कहा ईश्वर की इच्छानुसार उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा आज के समय में ज़रूरत है कि हम सब मिलकर एक-दूसरे की ताकत बनें और साथ ही, इन बेजुबानों का भी ख्याल रखें। इस मुश्किल वक़्त को हम सब अपनी इंसानियत से ही हरा सकते हैं उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अपील की है कोई भी इंसान अथवा जानवर भूखा मिले तो उसे भोजन अवश्य कराएं। इस मुहिम में दीपक के साथ सुरेंद्र गोंसाई व इमरान खान रहे।
ये भी पढ़ें
किच्छा : कल शाम से लापता 6 वर्षीय बालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद
हल्द्वानी बार के पूर्व सचिव दिनेश मेहता का कोरोना से निधन, वकीलों में शोक लहर
मोटाहल्दू : कोविड सेंटर को जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में, एक्सीडेंट जोन बना