Udham Singh NagarUttarakhand
नानकमत्ता ब्रेकिंग : खाकरा पुल से पुलिस ने बाइक सवार दबोचा, स्मैक और 125 एबिल इंजेक्शन बरामद
रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस द्वारा खाकरा पुल के पास स्मैक व नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नानकमत्ता का ही रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार नानकमत्ता थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल के दौरान बाईक पर आ रहे एक युवक को रोका। युवक के पास से 3.54 ग्राम स्मैक व 125 एबिल इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस के अनुसार युवक का नाम करम सिंह है। वह नानकमत्ता का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसकी बाइक भी सीज कर दी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट,उप निरीक्षक अवनीश कुमार,सिपाही मोहित वर्मा, रविंद्र बर्मन व प्रकाश आर्य शामिल थे।