देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। आज 1043 नए मामलों के साथ उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 33016 हो गई है। आज सूबे के विभिन्न चिकित्सालयों में 15 कोरोना पीड़ितों ने दम भी तोड़ा। आज 1037 कोरोना संक्रमितो ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी भी की है। प्रदेश में इस समय 10374 कोरोना संक्रमित अलग अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं। जबकि अब तक कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा 429 जा पहुंचा है।
आज सबसे ज्यादा 385 कोरोना संक्रमित देहरादून में मिले। हरिद्वार में 324 मरीज सामने आए। उधमसिंह नगर में 214 नए मरीज मिले जबकि नैनीताल में आज 46 मरीज मिले। उत्तरकाशी में 37, चमोली में 36, टिहरी में 24, चंपावत में 20, पिथौरागढ़ में 19, अल्मोड़ा में 7, रुद्रप्रयाग में 5 और बागेश्वर में 3 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि बागेश्वर के मुख्य चिकित्साधिकारी ने आज 23 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है।
आज सूबे में 15 कोरोना पीड़ितों ने दम भी तोड़ा, एम्स में नौ, दून मेडिकल कालेज में दो, एसटीएच हल्द्वानी में 4 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा।
देहरादून ब्रेकिंग : 1043 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 33016, 15 लोगों ने तोड़ा दम
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। आज 1043 नए मामलों के साथ उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या…