पीयूष मिश्रा
अयोध्या। जनपद में मनरेगा में बड़ा खेल सामने आया है। अमानीगंज विकास खंड के अमावा सूफी गांव का एक मामला सामने आया है जिसमें एक ही नाम से दो-दो जॉब कार्ड बनाए गए और दोनों का ही भुगतान भी कर दिया गया। यह काम तमसा नदी के जीर्णोद्धार का था, जिसे मनरेगा के तहत कराया गया था। सीडीओ प्रथमेश कुमार से इस मामले में शिकायत की गई है। सीडीओ प्राथमिक रूप से मामले की जांच खुद ही कर रहे हैं।
वाह जी: मनरेगा में एक नाम से दो कार्ड, दोनों को भुगतान, सीडीओ के पास पहुंचा शिकायत, जांच शुरू
पीयूष मिश्राअयोध्या। जनपद में मनरेगा में बड़ा खेल सामने आया है। अमानीगंज विकास खंड के अमावा सूफी गांव का एक मामला सामने आया है जिसमें…