Breaking NewsChamoliCrimeUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : चमोली जेल से दो कैदी फरार, सीमाएं सील
देहरादून। चमोली जिले की जेल से आज देपहर दो कैदी फरार हो गए हैं। जेल प्रशासन ने कैदियों के भागने की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत ही जिले की तमाम सीमाओं को सील करके हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरू कर दी।
चमोली जेल के जेलर प्रमोद पांडे ने कहा कि मंगलवार को जब वे एक विदाई पार्टी में शामिल होने गोपेश्वर गये थे। इस दौरान सफाई के लिये कैदियों को बाहर लाया गया। जहां सफाई के दौरान दो कैदी मौका पाकर गोदाम की कुंडी तोड़कर जेल से फरार हो गये।