अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास, उद्घाटन आदि के महत्वपूर्ण अवसरों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा आमंत्रित नही किये जाने से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि खासे क्षुब्ध हैं। क्षेत्र पंचायत प्रमुख बबीता भाकुनी ने ज्ञापन के माध्यम से मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद अल्मोड़ा में कार्यरत समस्त विभागीय अधिकारी नव नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की घोर अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद मुख्यालय के सबसे नजदीकी विकासखंड हवालबाग में विभाग द्वारा किन्ही कार्यों के भी शिलान्यस व उद्घाटन अवसर पर उन्हें आमंत्रित नही किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों को भी बुलाया नही जाता। जिससे सभी जन प्रतिनिधि स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस विकासखंड हवालबाग के अंतर्गत कोसी पंपिंग योजना का शिलान्यास जल निगम द्वारा किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक व सांसद उपस्थित थे, परंतु विकासखंड की प्रमुख होने के नाते जल निगम द्वारा न तो उन्हें ना ही किसी अन्य जनप्रतिनिधि को इस बावत सूचित किया गया। बबीता भाकुनी ने चेतावनी दी कि इस अपमान को लेकर समस्त जनप्रतिनिधि विभागीय अधिकारियों के खिलाफ धरना—प्रदर्शन करने को बाध्य हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह अपने स्तर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित करें कि यदि कोई भी विभागीय कार्यक्रम पंचायत स्तर या विकासखंड स्तर पर सम्पादित होता है तो उसके बावत उन्हें तथा अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी सूचित किया जाये। चूंकि पंचायत राज अधिनियम में दिये गये निर्देशों के अनुसार विकासखंड के अंतर्गत किसी भी विकास कार्य की अध्यक्षता प्रमुख द्वारा ही किए जाने का प्रावधान है।
उपेक्षा : महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित नही कर रहे विभागीय अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने सीएम से की शिकायत
अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास, उद्घाटन आदि के महत्वपूर्ण अवसरों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा आमंत्रित नही किये जाने से नव निर्वाचित…