अयोध्या ब्रेकिंग : ढाई लाख की टप्पेबाजी का खुलासा, एक गिरफ्तार दूसरा फरार, आधे रुपये भी मिले
पीयूष मिश्रा
अयोध्या। कोतवाली पुलिस को टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच से 2 लाख 40 हज़ार रुपये की टप्पेबाजी का आज एसपी सिटी ने किया खुलासा। उन्होंने बताया कि एक टप्पेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा अभी फरार है। गिरफतर आरोपी के पास से 1 लाख 25 हज़ार रुपये बरामद हो गए हैं। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक तमंचा दो जिंदा कारतूस भी उसके हवाले से बरामद हुए हैं। आपको याद दिला दें कि 20 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया में टप्पेबाजी हुई थी। पकड़ा गया टप्पेबाज जयंत कुमार चौबे थाना गोसाईगंज क्षेत्र का है रहने वाला है। सरस्वती शिशु मंदिर के दो अध्यापक विद्यालय का पैसा जमा करने के लिए बैंक आफ इंडिया गए थे। एसपी सिटी ने बताया कि इस टप्पेबाजी का खुलासा करने वाली एसएचओ नीतीश कुमार श्रीवास्तव की टीम को पुरस्कार दिया जाएगा।