अल्मोड़ा, 25 अगस्त। पिछले आठ साल से फरार एक अभियुक्त को रानीखेत पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत है और वह फरार हो गया था। जिसकी सालों से पुलिस को तलाश थी।
कोतवाली रानीखेत में 60 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत अभियोग का अभियुक्त देवेन्द्र सिंह पुत्र रण सिंह निवासी शक्तिनगर, बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा को न्यायालय ने 21 अगस्त 2012 को मफरूर घोषित किया था। प्रभारी कोतवाली रानीखेत रमेश बोरा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार सुरागरसी—पतारसी की गई और सम्भावित स्थानों पर दबिशें भी दी जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने अभियुक्त का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लिया। साईबर सैल के कांस्टेबल मोहन बोरा के अथक प्रयास से मोबाइल लोकेशन प्राप्त करने के बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम व कांस्टेबल बलराम सिंह ने 23 अगस्त 2020 को अभियुक्त देवेन्द्र सिंह को शास्त्रीनगर, थाना लाईनपार, जिला- झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत की अदालत के समक्ष पेश करने के उपरान्त जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा दिया है।
अल्मोड़ा : आठ साल बाद हरियाणा से पकड़ा अभियुक्त, जेल भेजा
अल्मोड़ा, 25 अगस्त। पिछले आठ साल से फरार एक अभियुक्त को रानीखेत पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत…