लालकुआं। वन विकास निगम डिपो में प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर धड़ल्ले से चल रहे मॉडिफाई वाहनों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी गई है। लालकुआं क्षेत्र के पूर्व विधानसभा सीट प्रत्याशी रज्जी बिष्ट ने इस अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन मोडिफाइड वाहनों को नहीं हटाया गया तो स्थानीय लोगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉडिफाई वाहनों से प्रदेश सरकार को नुकसान पहुंचा रहे विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
लालकुआं: वन निगम के मोडिफाइड वाहनों के खिलाफ होगा आंदोलन-रज्जी
रज्जी बिष्ट ने कहा है कि सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं, मॉडिफाई वाहन एवं संम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंन कहा है कि एक सप्ताह के भीतर शासन.प्रशासन द्वारा इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो किया जाएगा वन निगम डिपो के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।