CNE SpecialDehradunEntertainmentNainitalUttarakhand
विश्व फोटोग्राफी दिवस भाग 12 : जंगल के हर कोनों के रंग दिखाती है आदिल की फोटोग्राफी

हल्द्वानी। फोटोग्राफी का जादू एक बार सिर चढ़ता है तो फिर उतारे नहीं उतरता। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर हम कल आपके लिए लाए थे। उत्तराखंड के कुछ शानदार फोटोग्राफरों के कैमरों से उतारी गई शानदार फोटोज। देर रात हमारे फोटोग्राफर बंधुओं ने अपनी कलेक्शन में से एक से बढ़कर एक फोटोज हमें भेजी। आज इसी क्रम में हम आपके सामने लाए हैं रामनगर के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर आदिल शम्सी के कैमरे से जानदार तस्वीरें। आदिल वर्षों से कार्बेट पार्क की खाक छान रहे हैं।













