गरुड़ टैक्सी स्टैंड में मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण जल्द, भूमि पूजन
22.17 करोड़ 90 हज़ार की लागत से बनेगी पांच मंजिला पार्किंग

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़। यातायात और ट्रैफ़िक जाम की समस्या से मुक्ति के लिए गरुड़ टैक्सी स्टैंड में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण जल्द होगा। इसके लिए विधायक पार्वती दास व दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने भूमि पूजन किया।
विधायक दास ने कहा कि गरुड़ में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण से सभी वाहन चालकों सहित पर्यटकों के लिए लाभकारी साबित होगा। लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। दर्जा मंत्री बिष्ट ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा आज धरातल पर उतर रही है। यह हर्ष का विषय है। गरुड़ की जनता को लंबे समय से इस पार्किंग का इंतजार था।
पर्यटकों को मिलेगी बड़ी राहत
मनजीत देशवाल एई ने बताया कि 22 करोड़, 17 लाख, 90 हज़ार की लागत से पांच मंजिला पार्किंग का निर्माण होगा। इसमें 218 वाहन पार्क हो पाएंगे। गरुड़ विकासखंड की जनता को इसकी सुविधा मिलेगी। साथ ही बैजनाथ आने वाले पर्यटकों को भी राहत मिलेगी। पार्किंग में महिला पुरुष वॉशरूम की सुविधा भी होगी।
पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने कहा कि गरुड़ के लिए मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण विकास का नया सोपान साबित होगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा, प्रशासक हेमा बिष्ट, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष कुंदन भंडारी, महेश बोरा, दिनेश बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल किरमोलिया,सुनील दोसाद भूमि पूजन में मौजूद रहे। इसके अलावा दोनों नेताओं ने मवई में सिंचाई पंप का शुभारंभ तथा देवनाई में सिंचाई पंप का लोकार्पण भी किया।