बागेश्वर : इंटरनेट लाया क्रांतिकारी परिवर्तन, पर चुनौतियां भी कम नहीं !
बेहतर इंटरनेट विषय पर कार्यशाला
![बेहतर इंटरनेट विषय पर कार्यशाला](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/11-bgs-4.jpg)
कलक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल ने दिया प्रेजेंटेशन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों, अध्यापकों एवं बच्चों को डिजिटल अपराध, इंटरनेट आदि के बारे में जागरूक किया गया। सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग व सामान्य साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई। कार्यशाला में पंचायती राज, शिक्षा, बाल विकास, कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व एवं ब्लाक स्तर तथा नगर निकाय के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कलक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया। कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल ने प्रेजेंटेशन दिया। इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, साइबर हाइजीन, साइबर अटैक से सुरक्षा तथा डिजिटल अरेस्ट से बचाव की जानकारी दी। कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। यह शिक्षा, संचार, मनोरंजन तथा व्यवसाय के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है, लेकिन इंटरनेट के लाभों के साथ-साथ इसकी चुनौतियाँ भी हैं।
जैसे साइबर अपराध, भ्रामक खबरें, आनलाइन बुलिंग तथा निजता का उल्लंघन। इसी कारण टुगेदर फार बेटर इंटरनेट का उद्देश्य एक सुरक्षित, सकारात्मक तथा उपयोगी डिजिटल वातावरण बनाना है। जहां हर व्यक्ति इंटरनेट का सही तथा जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग कर सके। कहा कि सभी को आनलाइन सुरक्षा के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मजबूत पासवर्ड, एंटी-वायरस साफ़्टवेयर तथा दो-चरणीय प्रमाणीकरण का उपयोग करना चाहिए। इंटरनेट मीडिया तथा अन्य आनलाइन प्लेटफार्मों पर जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। नकारात्मकता से बचना होगा। किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें।
माता-पिता तथा शिक्षक, बच्चों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की शिक्षा दें। उनके आनलाइन गतिविधियों पर नजर रखे। साथ ही इंटरनेट पर किसी भी अवैध गतिविधि से बचने, साइबर अपराध की स्थिति में उचित प्राधिकरण को रिपोर्ट करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य शिक्षाधिकारी जीएस सौन, डीपीआरओ सुंदर लाल आदि उपस्थित थे।