बागेश्वर: दीवाली के लिए महिला समूहों ने सजाईं विविध उत्पादों की दुकानें

✍️ सरस केंद्र, विकास भवन एवं कलक्ट्रेट आदि परिसरों में लगाए अस्थायी स्टॉल सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दीवाली पर्व के लिए बाजार सजना शुरु हो चुका…

दीवाली के लिए महिला समूहों ने सजाईं विविध उत्पादों की दुकानें

✍️ सरस केंद्र, विकास भवन एवं कलक्ट्रेट आदि परिसरों में लगाए अस्थायी स्टॉल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दीवाली पर्व के लिए बाजार सजना शुरु हो चुका है। आम व्यापारियों के साथ ही नगर में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी समूह के उत्पादों को सजाने लगी हैं। जनपद में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वंय सहायता समूहों द्वारा सरस केंद्र, विकास भवन एवं कलक्ट्रेट आदि परिसरों में अस्थायी स्टॉल के माध्यम से उत्पादों का विपणन किया जा रहा है। जिसमें गोबर से निर्मित दीपक, ताम्र दीपक, मोमबत्ती, लाल चावल, राजमा दाल, स्थानीय सब्जियां, अचार, शहद, घी, दन-कालीन, उडद बड़ी, मसाले, कुटकी, जम्बू समेत दर्जनों उत्पादों शामिल हैं।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि स्वंय सहायता समूहों के आजीविका संवर्धन एवं उनके द्वारा तैयार उत्पादों को विपणन के अवसर प्रदान किए जाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अगस्त से रोस्टर के माध्यम से सके तहत समूह सदस्यों द्वारा सरस मार्केट, विकास भवन परिसर, जिला कलेक्ट्रेट परिसर, आपूण बाजार, कोट भ्रामरी मंदिर डंगोली एवं विकासखण्ड परिसरों में नियमित रूप से स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इससे समूह सदस्यों में आजीविका गतिविधियों हेतु क्षमता विकास के साथ-साथ आजीविका में भी वृद्धि हो रही है।

इसके तहत अब तक जनपद बागेश्वर में 149 स्टॉल लगाये जा चुके हैं जिसमे सदस्यों द्वारा 5.13 लाख रूपये के उत्पादों का विक्रय किया गया है, जबकि 1.69 लाख रुपये का लाभ प्राप्त हुआ है। इस अभियान से लगभग 428 समूह सदस्य लाभान्वित हुए हैं। उन्होने बताया कि समूह सदस्यों में आजीविका संवर्धन की गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने हेतु दिनांक 25 एवं 26 अक्टूबर को सरस मार्केट में सरस गैलरी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद भर के स्वंय सहायता समूहों द्वारा विभिन्न उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सरस केंद्र में लग रहे दो दिवसीय उत्सव में प्रतिभाग कर समूह सदस्यों को सहयोग हेतु अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *