देहरादून न्यूज : लव, केयर और होप मॉडल का प्रतिपादन- प्रो. पंत

देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (युसर्क) एवं एम आई आई टी कुमाऊं द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस…

Haldwani: Young man found injured in the police station said he hit me with a knife

देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (युसर्क) एवं एम आई आई टी कुमाऊं द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन दिनांक 7 और 8 जून 2020 को किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का विषय रोल ऑफ टेक्नोलॉजी इन द एरा ऑफ कोविड-19 फॉर एजुकेशन था।
कांफ्रेंस के द्वितीय दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा डॉ बहादुर सिंह बिष्ट तथा अध्यक्ष प्रोफेसर दुर्गेश पंत डायरेक्टर यूसर्क रहे ।
दर्जा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा डॉ. बहादुर सिंह ने कांफ्रेंस के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने के लिए एम आई ई टी परिवार को बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि आने वाला समय शिक्षा के क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों जैसे एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी,वायरोलॉजी, लाइफ साइंसेज एंड रिसर्च फील्ड मैं टेक्नोलॉजी का अपना एक विशेष महत्त्व रहेगा इसलिए आने वाले समय में हमारा भी ध्यान अपने उच्च शिक्षा के स्तर को डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ ले कर जाना होगा तथा उन्होंने यह भी कहा कि आज हम कोविड-19 के पीरियड में वर्चुअल टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने शिक्षा क्षेत्र को नए आयाम देंगे।
इसी क्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर दुर्गेश पंत डायरेक्टर यूसर्क ने ने बताया कि यह वर्चुअल कॉन्फ्रेंस अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन आधारित कॉन्फ्रेंस है तथा प्रोफेसर पंत द्वारा प्रस्तावित लव, केयर और होप आधारित मॉडल की सभी विशेषज्ञों द्वारा सराहना की गई तथा भविष्य में एम आई ई टी कुमाऊं, टीसीएस, आईबीएम और यूसर्क आपस में मिलकर कार्य करने की इच्छा जाहिर की।
आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंजीनियर संजीव कोरंगा कैलिफ़ोर्निया यूएसए रहे । संजीव कोरंगा पेपल कंपनी में सीनियर इंजिनियर मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। जिनके लीडरशिप में अनेकों इंजीनियर के समूह विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। पेपल एक पेमेंट एप आधारित अमेरिकी कंपनी है। इंजीनियर संजीव कोरंगा मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के कौसानी निवासी है उन्होंने अपने वर्चुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोविड-19 के विषय पर विस्तृत जानकारी दी कि किस प्रकार से वर्तमान समय में विश्व के हेल्थ सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर और अन्य टेक्नोलॉजी सेक्टर पर क्या प्रभाव पड़ रहा है और आने वाले भविष्य में किस प्रकार से टेक्नोलॉजी अपना योगदान तय करेगी। उन्होंने अपने व्याख्यान के दौरान संपूर्ण विश्व की मुख्य कंपनियों के द्वारा तथा विभिन्न यूनिवर्सिटीज के द्वारा दिए जाने वाले ऑनलाइन सर्टिफिकेशन प्रोग्राम और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली पाठ्य सामग्री के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस की आयोजन के लिए एम आई ई टी हल्द्वानी और यूसर्क को बहुत-बहुत बधाई दी। अगले वक्ता अजय कुमार सिंह टीसीएस से रहे जिन्होंने माध्यमिक स्तर उच्च शिक्षा स्तर और अनेक एजुकेशन फील्ड में टीसीएस के द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उन्होंने बताया कि टीसीएस इस कोविड-19 पीरियड में सभी शिक्षण संस्थानों को 1 वर्ष के लिए निशुल्क ग्लास रूम प्रोग्राम उपलब्ध करा रही है।
इसी क्रम में मणि मधुकर सीनियर लीडर मैनेजर एकेडमिक एसोसिएशन पार्टनर आई वी एम ने बताया कि किस प्रकार आईबीएन कंपनी टेक्नोलॉजी और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है तथा डॉक्टर अभिषेक माथुर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ग्रीन लिमिटेड महाराष्ट्र ने विस्तृत रूप से बाय टेक्नोलॉजी लाइफ साइंसेज और मेडिकल के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के योगदान पर विशेष व्याख्यान दिया तथा उन्होंने एम आई ई टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तरुण सक्सेना हो उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के वक्ता डॉक्टर ओ पी नौटियाल वैज्ञानिक यूसर्क ने संस्थान द्वारा दी जा रही समस्त सेवाओं और इनिशिएटिव पर प्रकाश डाला। कांफ्रेंस के समापन समारोह में यूसर्क डायरेक्टर प्रोफेसर पंत और मैनेजिंग डायरेक्टर एमआईईटी प्रोफेसर बिष्ट ने तरुण सक्सेना, डॉ आशुतोष भट्ट, युसर्क के सभी वैज्ञानिक एवं तकनीकी विशेषज्ञ ओम जोशी, उमेश जोशी ओर राजदीप जंग को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी ।
इस अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन तरुण सक्सेना एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम आई ई टी हल्द्वानी द्वारा दिया गया। अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस के संयोजक तरुण सक्सेना एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम आई ई टी हल्द्वानी तथा डॉ आशुतोष भट्ट ने बताया कि इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में पूरे संसार से 2200 से ज्यादा भारत सहित विभिन्न देशों दुबई, ओमान, नेपाल पाकिस्तान, श्रीलंका , वियत,नाम देशों के ने प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस अवसर पर एम आई ई टी संस्थान के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल जी और पुनीत अग्रवाल जी ने एम आई ई टी परिवार को सफल कॉन्फ्रेंस आयोजन हेतु शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से ऑर्गेनाइजिंग डायरेक्टर डॉ कमल के पांडे, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री मनीषा कोरंगा, डॉक्टर निशांत वर्मा , युसर्क से तकनीकी विशेषज्ञ ओम जोशी , उमेश जोशी, राजदीप जंग और ऑर्गेनाइजिंग कमेंटी के मेंबर विनय जोशी, शिवा हसन, पंकज मेहता, वैशाली जोशी , दीक्षा जोशी, काजल जोशी, और समस्त एम आई ई टी स्टॉफ और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *