अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ समिति संघर्ष पर अडिग

✍️ धरना देकर सभा की, प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पर यहां सर्वदलीय…

जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ समिति संघर्ष पर अडिग

✍️ धरना देकर सभा की, प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पर यहां सर्वदलीय संघर्ष समिति संघर्ष पर अडिग है। जिसके तहत आज मंगलवार को भी समिति ने गांधी पार्क में दो घंटे धरना देकर सभा की। इसी दौरान मांग की लगातार अनसुनी करने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया।

समिति के लोग समिति के संयोजक एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे गांधी पार्क में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना दिया और सभा कर कहा कि सरकार इस मामले में हठधर्मिता दिखा रही है, जिसका जवाब जनता देगी। वक्ताओं ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक समिति लड़ाई जारी रखेगी और जरुरत पड़ी तो आंदोलन की धार तेज करेगी। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। धरना व सभा में हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, रोबिन मनोज भंडारी, चंद्रकांत जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चंद्र जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनंद सिंह बगड्वाल, भारत रत्न पांडे, प्रतेश पांडे व किशन सिंह रावत आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *