✍️ अभद्र टिप्पणी के खिलाफ नारेबाजी, कोतवाल को सौंपी तहरीर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ महाराष्ट्र के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने से यहां कांग्रेसजन आक्रोशित हैं। उन्होंने गांधी चौक के समीप एकत्र होकर गायकवाड़ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और थाना कोतवाली में पहुंचकर विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर कोतवाल को सौंपी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगत डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी मूर्ति पर एकत्रित होकर महाराष्ट्र शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ पर आरोप लगाया कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की है। आक्रोश जताते हुए कांग्रेसजनों ने संजय गायकवाड़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में कार्यकर्ता थाना कोतवाली पहुंचे और कोतवाल कैलाश नेगी को तहरीर सौंप कर आरोपी विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शिव सेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये ईनाम देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी धमकियों से डरने वाले हैं। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, राजेन्द्र परिहार,पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल, लक्ष्मी धर्मसतू, कवि जोशी, इंद्रा पांडेय, हरीश त्रिकोटी, कुंदन गोस्वामी, विनोद पाठक, बलवन्त बिष्ट, ललित गोस्वामी, कमलेश गड़िया, संस्कार भारती, संजय चन्याल आदि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।