✍️ पत्रकारों ने सीएम को भेजा ज्ञापन, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला करने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध पत्रकारों में तीव्र आक्रोश है। घटना से गुस्साए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। सोमवार को जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष दीपक पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। वह शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई चाहते हैं। ऐसा नहीं होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा। इस दौरान जगदीश उपाध्याय, बसंत चंदोला, महीप पांडे, सुंदर सुरकाली, रईस खान, संजय साह, कवि काण्डपाल आदि उपस्थित थे।
उधर गरुड़ में तहसीलदार निशा रानी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि आए दिन प्रदेश में पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। उनके उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पत्रकार योगेश पर हमला सीधे-सीधे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। जिससे पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए शीघ्र हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने, घायल पत्रकार योगेश का प्राथमिकता के साथ उपचार करने, उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस दौरान आनंद बिष्ट, चंद्रशेखर बड़सीला, दिनेश नेगी, अखिल जोशी, अनिल पांडे, रमेश बृजवासी, अर्जुन राणा, जगदीश पांडे, विपिन जोशी आदि उपस्थित थे।