बागेश्वर ब्रेकिंगः पुलिस को चकमा देकर भागा वारंटी फिर चढ़ा हत्थे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत चौरासी निवासी वारंटी को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ लिया। तीन साल पहले पुलिस…

पुलिस को चकमा देकर भागा वारंटी फिर चढ़ा हत्थे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत चौरासी निवासी वारंटी को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ लिया। तीन साल पहले पुलिस ने उसे स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार किया था। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। पुलिस ने गत मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद वह पुलिस को चमका देकर भाग गया। पुलिस उसे तबसे खोज रही है।

मालूम हो कि धीरज सिंह थापा (23) पुत्र धन सिंह थापा, निवासी चौरासी 2020 में स्मैक तस्करी में पकड़ा गया। तब उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। मामले में उसे छह महीने बाद जमानत मिली, लेकिन न्यायालय में केस चलता रहा। जमानत मिलने के बाद से थापा फरार चल रहा था। न्यायालय से उसके खिलाफ वारंट जारी किया था। तब से पुलिस उसे ढूंढ रही थी। मंगलवार को पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद दोपहर करीब 12.30 बजे उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका मेडिकल और कोरोना जांच की प्रक्रिया चल रही थी। वह एकाएक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तब से पुलिस उसे लगातार खोज रही थी।

पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व मशक्कत के बाद आम नागरिकों के सहयोग से गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़गांव के सामने से भागते हुए उक्त वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम में निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, एसएसआई खष्टी बिष्ट, एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह, उप निरीक्षक गोविन्द बल्लभ भट्ट व मीना रावत, हेड कांस्टेबल बसंत पंत व सुनील बहुगुणा, सुरेश आर्या, रविन्द्र सिंह, अम्बा दत्त, रंजीत सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र गोस्वामी, गिरीश बजेली, मनीष गोस्वामी, नीरज वाणी, जितेन्द्र सिंह व कैलाश तिरुवा, रमेश सिंह, संतोष सिंह, भुवन बोरा व राजेन्द्र प्रसाद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *