Udham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर : आग का गोला बना कैंटर

Rudrapur News | रुद्रपुर नेशनल हाईवे-74 में बिंदुखेड़ा के पास बुधवार रात 9 बजे करीब एक खड़े कैंटर के अगले हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कैंटर का केबिन आग के गोले में तब्दील हो गया। सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। माना जा रहा कि कैंटर के अगले हिस्से में स्थित टैंक से सीएनजी लीक होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। अग्निशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट ने बताया कि आग से कैंटर का केबिन जला था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।