अल्मोड़ा में 65 हजार की स्मैक, लमगड़ा में देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

📌 एसएसपी पींचा के नेतृत्व में धड़ाधड़ कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नव आगंतुक एसएसपी देवेंद्र पींचा (Devendra Pincha IPS) के नेतृत्व में नशा तस्कारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। अल्मोड़ा में एसओजी व एएनटीएफ व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने एक युवक को 65 हजार की 6.50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। वहीं, लमगड़ा में दो पेटी 96 पव्वे गुलाब मार्का अवैध देशी शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर अपराधियों व नशा तस्कारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती के संयुक्त नेतृत्व में चेंकिग की गई।
भैसोड़ा फार्म तिराहे से गिरफ्तारी
इस दौरान भैसोड़ा फार्म तिराहे के पास एक युवक गौरव कुमार आर्या के कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद कोतवाली अल्मोड़ा
में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार आरोपी गौरव कुमार आर्या उम्र 27 वर्ष पुत्र संजय कुमार मल्ला ओड़खोला अल्मोड़ा का निवासी है। बरामद स्मैक 65000 की बताई जा रही है। पुलिस टीम चौकी प्रभारी धारानौला एसआई दिनेश परिहार, एसओजी कांस्टेबल राकेश भट्ट व विरेंद्र सिंह शामिल रहे।
देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
एक अन्य मामले में लमगड़ा पुलिस ने अवैध शराब के साथ किया 01 युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो पेटी 96 पव्वे गुलाब मार्का अवैध देशी शराब बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा गत दिवस वन विभाग बैरियर के पास मोरनौला शहरफाटक रोड पर हरीशचंद्र उम्र 34 वर्ष पुत्र धनीराम निवासी भुमका थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के कब्जे से दो पेटी 96 पव्वे गुलाब मार्का अवैध देशी शराब बरामद की। जिस पर उसे गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी, कांस्टेबल अर्जुन जाल व गिरीश प्रसाद शामिल थे।