हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को कल भीमताल में की गई नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर अपनी गलती का अहसास हो गया है। ट्विटर पर उन्होंने कहा है कि एक ही चुनाव क्षेत्र होने के कारण दोनों नेताओं में नोकझोंक होना स्वाभाविक है। भगत ने लिखा है कि इंदिरा को व्यक्तिगत क्षति पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था। यदि उन्हें इसकी व्यक्तिगत क्षति पहुंची है तो वे अपना बयान सम्मान पूर्वक वापस लेते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा कल ही उनके बयान पर खेद व्यक्त कर दिया गया था। इसके बाद भगत कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। इसे उनकी माफी मानी जाए या शब्दों का चातुर्य यह तो कुछ समय बाद इंदिरा हृदयेश की ओर से आने वाले बयान से ही साफ होगा लेकिन यह साफ हो गया है कि भगत को अपनी गलती का अहसास हो गया है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग: भगत बोले- इंद्रा को व्यक्तिगत क्षति पहुंची तो अपना बयान वापस लेता हूं
हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को कल भीमताल में की गई नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर अपनी गलती का…