सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। यहां पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को सट्टा पर्ची लगाकर जुआ खिलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान भूरा खान पुत्र दिलावर खान को पकड़ा गया। वह सावर्जनिक स्थान पर अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए मिला।
भूरा खान 49 वर्ष इन्दरानगर बरसाती, साबरी मस्जिद के पास, वार्ड नंबर-32, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल का निवासी है। उसे पुलिस ने अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए इन्द्रानगर बाबू वाली गली के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया है।
उसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर धारा-13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टभ्म में कांस्टेबल मुन्ना सिंह व लक्ष्मण राम शामिल रहे।