👉 अफसरों से कहा— किसी भी कार्य में कमी नहीं रहने पाए
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज जागेश्वर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर, जागेश्वर बाजार तथा सड़कों में चल रहे कार्यों तथा साफ—सफाई के कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधितों को कहा कि अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए तथा निर्देशित किया कि किसी भी कार्य में कोई कमी नहीं रहने पाए। इस निरीक्षण में उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु, उप जिलाधिकारी एनएस नगन्याल समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।