अल्मोड़ा : आशासकीय विद्यालयों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप

⏩ कृषि इंटर कालेज विजयपुर पाटिया प्रबंध समिति की बैठक ⏩ लता बोरा ने होनहार छात्राओं की मदद का दिया आश्वासन ⏩ विद्यालय की जीर्ण—क्षीर्ण…

उत्तरांचल एकेडमी की कार्यकारिणी गठित

⏩ कृषि इंटर कालेज विजयपुर पाटिया प्रबंध समिति की बैठक

⏩ लता बोरा ने होनहार छात्राओं की मदद का दिया आश्वासन

⏩ विद्यालय की जीर्ण—क्षीर्ण छत मरम्मत का प्रस्ताव सांसद को भेजा जायेगा

⏩ उत्कृष्ट परीक्षाफल देने वाले शिक्षकों को करेंगे सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कृषि इंटर कालेज विजयपुर पाटिया में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में आशासकीय विद्यालयों के साथ होने वाले कथित भेदभाव पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर विद्यालय की जीर्ण—क्षीर्ण ​छत की मरम्मत का प्रस्ताव सांसद को भेजने का प्रस्ताव पारित हुआ।

अध्यक्ष लता बोरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानाचार्य मोहन सिंह बिष्ट द्वारा विद्यालय की परिषदीय परीक्षा के बारे में प्रबंध समिति को अवगत कराया गया। समिति सदस्यों द्वारा प्रशंसा व्यक्त कर भविष्य में और अधिक अच्छे परिणाम की आशा करते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही विद्यालय की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए पूर्व प्रबंधक भीम सिंह स्युनरी द्वारा विद्यालय के जीर्ण-क्षीर्ण हो चुके छत की मरम्मत करवाने हेतु सांसद को प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

प्रवक्ता सुभाष चन्द्र द्वारा कृषि उपकरण हेतु मांग की, जिसे प्रबंध समिति के सदस्य किशन चन्द्र गुरुरानी द्वारा उक्त धनराशी को वहन करने का आश्वासन दिया। साथ ही श्रीमती लता बोरा द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा आकांक्षा पिलखवाल व सरिता भाकुनी को भविष्य में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया। समिति के सह प्रबंधक आनन्द सिंह डंगवाल द्वारा उत्कृष्ट परीक्षाफल देने पर शिक्षकों को 15 अगस्त को अपनी तरफ से सम्मानित करने की घोषणा की। तय हुआ कि विद्यालय में बी.एस.सी. कृषि वर्ग की मान्यता का प्रयास सभी स्तरों पर किया जायेगा।

सदस्यों ने आशासकीय विद्यालय के छात्रों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया गया। सरकार से मांग की गयी कि वे शासकीय विद्यालयों के छात्रों की भांति समस्त सुविधा आशासकीय विद्यालय के छात्रों को भी प्रदान करे, ताकि आशासकीय विद्यालय के छात्र अपने को उपेक्षित महसूस ना करें।

बैठक में श्रीमती लता बोरा (अध्यक्ष), लक्ष्मण सिंह भोज (प्रबंधक), आनन्द सिंह डंगवाल (उप प्रबन्धक), कुंदन सिंह बिष्ट (कोषाध्यक्ष) एवं कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद सिंह बिष्ट, किशन चंद्र गुरुरानी, प्रकाश चन्द्र पंत, मोहन सिंह बिष्ट (प्रधानाचार्य) महेन्द्र सिंह चौहान, हेमा चम्याल एवं भूपाल सिंह बिष्ट (वरिष्ठ सहायक) के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *