👉 सीडीओ ने हवालबाग पहुंचकर आरबीआई के कार्यों की समीक्षा की
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा बीते मंगलवार को आरबीआई (रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर) हवालबाग में रीप, एनआरएलएम एवं आरबीआई के कार्याे की समीक्षा करते हुए भावी कार्ययोजना की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण उद्यमियों के उत्पादों का विपणन व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने आरबीआई, रीप (ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना), एनआरएलएम के माध्यम से संयुक्त रूप से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य करने एवं ग्रामीण उद्यमियों के उत्पादों की गुणवत्ता पैकेजिंग आदि का विशेष ध्यान रखते हुए पर्यटन स्थलों, ऑनलाईन प्लेटफार्म, स्टाल एवं आउटलेट आदि के माध्यम से संयुक्त रूप से उक्त उत्पादों को विपणन कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा गठित प्रगति आजीविका स्वायत्त सहकारिता एवं विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित बेकरी एवं एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर इन्क्यूबेटर मैनेजर आरबीआई योगेश भट्ट ने जनपद में हो रहे कार्याें की पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा रीप एवं एनआरएलएम अंतर्गत गठित समूहों के ग्रामीण स्तर के चयनित उद्यमियों का सहयोग किया जाता है और उद्यम संबंधी बेसिक सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही ऑनलाईन मार्केटिंग, ऑनलाईन प्रशिक्षण इत्यादि उद्यमों के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। इनमें हस्तशिल्प, होम स्टे आदि के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। इस मौके निदेशक, डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह, जिला परियोजना प्रबन्ध, रीप राजेश मठपाल एवं जनपद स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे।