लालकुआं समाचार | तेंदुए अब दिन की दोपहरी में भी रिहायशी इलाके में पहुंचने लगे है, यहां लालकुआं निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ दौलिया नम्बर 2 में एक तेंदुए ने दादा और पोते पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों की चीखने व शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो वह भाग गया। इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज शनिवार दोपहर 4:30 बजे करीब हल्दूचौड़ दौलिया नम्बर 2 में 65 वर्षीय दयाकृष्ण चोपड़ा अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे, उनके पीछे उनका 5 वर्षीय पोता भुविक चोपड़ा भी खेतो में आ गया। जहां खेलते-खेलते वह निर्माणाधीन मकान के अंदर चला गया, तभी अचानक वहां घात लगाए तेंदुए ने पोते भुविक पर हमला कर दिया, जिससे भुविक घायल होकर चिल्लाने लगा, तो दादा दयाकृष्ण चोपड़ा तुरन्त वहां पहुंचे तो तेंदुआ आक्रामक हो गया और उसने उन पर भी हमला कर दिया।
उन्होंने किसी तरह पोते को उसके हमले से बचाया। पर वह उसके हिंसक हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी उनका शोर सुनकर उनके परिवार वाले व आसपास के स्थानीय ग्रामीण आ गए, जिससे तेंदुआ डर गया और वहा से भाग गया। घटना के बाद ग्रामीणों में खलबली मच गई। घायलों को 108 सेवा की मदद से हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर सूचना पर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह ने वन विभाग के रेंजर सीएस अधिकारी को सूचना दी गयी, जहां वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। और टीम ने तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी है।
हल्दूचौड़ जैसे क्षेत्र में तेंदुए के आगमन व हिंसक होकर गंभीर रूप से घायल करने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष है, उनका कहना है कि अब जंगली जानवर दोपहर में भी क्षेत्र में आ रहे है, इससे क्षेत्र में भय का माहौल बनेगा, और भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी वनविभाग की होगी।
हरिद्वार जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संभाला पदभार