जोशीगांव में तीन बच्चों व मां की मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच होः फर्स्वाण
पूर्व विधायक बोले, पुलिस असहयोग की बात का खुलासा होना चाहिए
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने जोशीगांव में महिला समेत तीन बच्चों की मौत की सीबीसीआइडी जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस असहयोग की बात सुसाइड नोट में आई है। जिसकी भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के बाद कई परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में सरकार को ऐसे परिवार को चयनित कर मदद करनी चाहिए।
मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक फर्स्वाण ने जोशीगांव में नंदी देवी, अंजलि, कृष्णा और भास्कर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक परिवार कोरोना के बाद गरीबी की दलदल में फंसा हुआ था। उसके पास भोजन करने को तक पैसा नहीं था। सुसाइड नोट में इसका जिक्र है। जिले में ऐसे अन्य परिवार भी हो सकते हैं। कोरोना के बाद वह भी बेरोजगार हुए थे। सरकार को ऐसे लोगों को चिह्नित कर मदद करने को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में पुलिस असहयोग की बात हो रही है। यह असहयोग किस तरह का था, इसका भी पुलिस प्रशासन को पर्दाफाश करना चाहिए। मामले में एक महिला को अपराधी बना दिया जबकि उस महिला ने पूर्व में आरोपी भूपाल राम के विरुद्ध नौकरी के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेश को भी पत्र भेजा है। इस दौरान कुंदन गिरी, केवलानंद जोशी आदि उपस्थित थे।