— राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन
— ऊंची कूद प्रतियोगिता में आंचल ने पाया स्वर्ण पदक
सीएनई रिर्पोटर, बागेश्वर: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। यहां के खिलाड़ियों ने 22 पदक जीते। जिसमें 07 गोल्ड, 08 सिल्वर व 07 ब्रांज मेडल शामिल हैं।
देहरादून में नौ से दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकुंभ प्रतियोगिता में बागेश्वर के 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर 14,17, 21 बालक—बालिका वर्ग में बागेश्वर के खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर डीएम अनुराधा पाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, नीरज पांडेय आदि ने खुशी जताई है। अंडर 14 में डौली फर्स्वाण ने गोल्ड, सुमित नयाल, कल्पेश रावत, कुणाल नेगी, योगेश धामी, तनुजा दानू, साहिल कनवाल, कृष्णा साह, कांति आर्या, आस्था जोशी ब्रांज जीता। इसी तरह अंडर 17 में प्रदीप मेहता, विनय गोस्वामी, बबलू खेतवाल, प्रशस्ति टम्टा ने गोल्ड, हर्षिका जोशी, दीया पांडे ने सिल्वर, दिवाकर कुमार, गुंजन डंगवाल ने ब्रॉंज तथा अंडर 21 में प्रशांत कुमार तथा ज्योति दोसाद ने गोल्ड, आयुष मनराल ने सिल्वर तथा गौरव साह ने ब्रॉज मेडल जीता।
आंचल ने जीता स्वर्ण पदक
बागेश्वर। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ के अण्डर 21 एथलेटिक की बालिका वर्ग ऊंची कूद प्रतियोगिता में विकास खण्ड गरुड़ की आंचल आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के परिवहन मंत्री चन्दन राम दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट जिलाधिकारी अनुराधा पाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, घनश्याम जोशी आदि ने बधाई दी है।