Bageshwar: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छेड़ा जागरूकता अभियान

— मोटरमार्गों में वाहनों की चेकिंग, चालकों को किया जागरूक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन व पुलिस विभाग ने आज यहां विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान छेड़ा। वहीं विभिन्न मोटरमार्गों पर वाहनों की चेकिंग की गई। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री व परिवहन आयुक्त उत्तराखंड के प्राप्त निर्देशों के तहत परिवहन व पुलिस द्वारा नगर के विभिन्न मोटरमार्गो में औचक निरीक्षण कर वाहनों की फिटनेस, डीएल, इंश्योरेंस आदि चैक कर ओवर लोडिंग व नशा की हालत में वाहन नहीं चलाने के कड़े निर्देश दिए। चेकिंग के दौरान वाहनों में रिफ्लेक्टर लगे नहीं पाए गए। जिस पर उन्होंने ने मौके पर कई वाहनों मेंरिफलेक्टर भी लगाए। सहायक संभागीय अधिकारी केसी पलड़िया ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन वाहन चालकों एवं मालिको को लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी देते हुए बताया कि नशा, नींद व ओवर स्पीड दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। जिस पर प्रभावी रोक लगानी जरूरी है। इसलिए नींद व नशे में वाहन संचालन ना करें। उन्होंने जिला पंचायत की बैठक में भी जनप्रतिनिधियों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग की भी अपील की। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी, कोतवाल कैलाश नेगी, ट्रैफिक इंचार्ज जगदीश ढकरियाल, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल आदि मौजूद थे।