बागेश्वर: बालिकाओं के लिए मुफ्त कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जन शिक्षण संस्थान में नि:शुल्क कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स का शुभारंभ हो गया है। 25 बालिकाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
नेहरू युवा केंद्र प्रशिक्षण दे रहा है। जिसका शुभारंभ संस्थान के उपाध्यक्ष दीपक पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को कंप्यूटर में दक्ष बनाया जाएगा। यह प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा। वह अंग्रेजी, हिंदी टाइपिंग के अलावा एमएस आफिस वर्ड, एक्सल व पावर प्वाइंटर के साथ ही ईमेल आइडी बनाना, भेजना और डिजीटल लिटरेशी आदि सीख सकेंगी। निदेशक डा. जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज के समय में किातब ज्ञान के सािा ही हुनर का होना जरूरी है। कंप्यूटर कोर्स करने के बाद वह आनलाइन काम, फिलासिंग आदि कर सकते हैं। स्वयं का व्यवसाय करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है। साइबर कैफे आदि भी खोल सकेंगे। इस दौरान प्रशिक्षक पूजा त्रिपाठी ने कंप्यूटर की बारीकियां बताईं।