नारायण सिंह रावत/डीएस बिष्ट
सितारगंज/ खटिमा। खटिमा तहसील के दो राजस्व उपनिरीक्षक यानी पटवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस सूचना के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। इनमें से एक पटवारी कल पाजिटिव पाया गया था और दूसरा आज सुबह संक्रमित पाया गया। इनमें से एक पटवारी कालाढूंगी और दूसरा हल्द्वानी का रहने वाला बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक आया संक्रमित पाया गये पटवारी ने लगातार बुखार के बाद स्वयं ही अपना कोरोना टेस्ट कराया था और साथ ही स्वयं को कमरे में क्वारेंटाइन कर लिया था। मिल रही जानकारी के अनुसा 13 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने 61 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। कल इनमें से तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इनमें एक महिला समेत दो प्रवासी और खटिमा में तैनात एक पटवारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। पाजिटिव लोगों को रुद्रपुर कोविड चिकित्सालय भेज दिया गा है।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?